Posted in Uncategorized

Poem #15 – Moorti Puja

कहता हैं कोई, की मूर्ति में ईश्वर क्या, उसका अंश नहीं,

कैसा आग्रह, जिसमें बचा अब कोई मनुष्यत्व नहीं?

इस बात को समझाने, मनवाने; काटो-मारो की घोषणा,

बस अब दूसरे को काफिर कहने की शेष बची एषणा ।

क्या यही इस रचना के पीछे होगी ईश्वर की संकल्पना?

एक बेटा दूसरे को मारे,बस यही बाकी रही थी देखना !

अगर विज्ञान मानता कण कण मैं है चेतन का तत्त्व,

तो सोचो, समजो, फिर गलत क्यों मूर्ति में मानना सत्त्व।

मनोविज्ञान भी मानता मन जिसमें हो पाता है स्थिर,

उस बात के गुण उठाकर हो जाती उसकी प्रज्ञा स्थित।

वह जो अजन्मा है, उसकी मूर्ति उसीकी विडंबना है,

इसी उच्च भावना व समज से गर विरोध है, ठीक है।

ना आदि ना अंत, फिर भी वह अपने बीच समाया

उसे ढूंढना, उसे पाना, यही खेल कहलाता माया।

मुझे वह मूर्ति में मिलता, तुझे वह ऐसे ही मिलता,

यह बात समझकर अब हम दोनों को है संभलना।

ऐसा तो नहीं, कहीं, मैं पूजता इसलिए विश्वास नहीं,

जिद को छोडो, क्यों कि वह है सर्वत्र, बात यही सही।

उससे गर आगे बढकर कहूँ तो वह वहां भी है,

जहाँ हम नहीं,

जहाँ हम नहीं,

जहाँ हम नहीं ।

Author:

Am a teacher by profession. A student of History and international politics. Believe that Bhakti (Devotion) and Humanism can only save Humanity. Revere all creation. My thoughts are influenced by His Holiness Pandurang Shashtriji Athavale

17 thoughts on “Poem #15 – Moorti Puja

  1. मेरी चाहत एक साथ रहने की,
    तेरी जिद्द एक जात करने की,
    हम एक हैं तेरे वगैर वजूद नही मेरा,
    ये बात तुझे बताऊँ कैसे,
    गुलाब,चमेली दोनों फूल ही हैं
    ये बात तुझे समझाऊँ कैसे।

    Liked by 1 person

      1. धन्यवाद भाई जी। बहुत ही खूबसूरत कविता। वो अगर सर्वत्र है तो मूरत में क्यों नही।?

        मेरा जिससे नेह जुड़ा
        तुम उसको कहते आडम्बर?
        तुम जो कहते वही सत्य क्यों,
        कैसे वो ना आडम्बर?

        Liked by 1 person

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.